आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आखिरकार पद्मावती मामले पर अपने मन की बात कह दी है. विश्वास ने एक वीडियो के जरिये अपने मन की बात कहा है. वीडियो में उन्होंने कई विभिन्न कविताओं के जरिए पद्मावती की पूरी कहानी बयां की है.
इसमें वह पद्मावती के मुद्दे पर उस धड़े के पक्ष में खड़े नजर आए जिसने संजय लीला भंसाली की फिल्म बनाने से रोकना चाहा था और उनकी पिटाई कर दी थी. कुमार विश्वास अपनी कविता में कहते हैं अगर आप लोग अपने इन प्रसंगों को अपनी पीढ़ियों तक नहीं पहुंचाएंगे. जिन्होंने कुछ पढ़ा नहीं है, जाना नहीं है वें 19 माले पर बैठकर इस देश के इतिहास, इस देश की संस्कृति की बात करते रहेंगे. ये फिर चाहे मुंबई में बैठें हो या फिर कहीं और. आप ही इनसे नाराज होंगे इसलिए ज्यादा जरूरी है कि इनपर ध्यान देने की बजाए आप अपनी पीढ़ी को यह इतिहास सिखाए इस बलिदान के बारे में बताएं.
कुमार ने कहा कि लोगों को बैंकॉक लॉस वेगस की जगह राजस्थान जाना चाहिए. अंडमान जाकर उस बंदूक को देखना चाहिए जो चंद्रशेखर ने चलाई थी. गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली ‘पद्मावती’ नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. जिसकी सूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने उनपर हमला कर दिया था. संगठन का आरोप था कि संजय लीला भंसाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसपर काफी विवाद होने के बाद अंतत भंसाली ने कहा कि जिस सपने वाले सीन का जिक्र संगठन कर रहा है वैसा कोई सीन फिल्म में है ही नहीं.