Advertisement
हसरतें
हसरतों का कोई क्या करे
ना पूछती हैं
ना बताती हैं
बस दरवाजे पर खडी हो कर
चुपचाप मुस्कुराती हैं
अब हर चाय की प्याली को
तेरा साथ चाहिए
तेरी आँखों में कटे जो
एैसी रात चाहिए
हर साँस को तेरी
सौगात चाहिए
कभी खत्म ना हो जो
एैसी बात चाहिए
ना पूछती हैं ना बताती हैं
बस दरवाजे पर खडी हो कर
चुपचाप मुस्कुराती हैं
हर चाट के ठेले पर अकसर
तेरे खुशबू आती है
मैने ये महसूस किया है
बड़ी देर रह जाती है
थामे मेरे हाथ की उंगली
ठेले तक ले जाती
खट्टा मीठा स्वाद वो बन कर
रूह मेरी सहलाती है
ना पूछती है ना बताती है
बस दरवाजे पर खडी हो जाती है
चुपचाप मुस्कुराती है
हसरतें
हसरतों का कोई क्या करे
~ स्कंद नयाल खान
Advertisement