Advertisement
अमेरिका में चार साल की एक नन्ही बच्ची को ब्रश करने पर ना-नुकुर करने पर उसकी मां ने कथित तौर पर उसके पेट पर लात मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
आइरिस हर्नांडिज-रिवास ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसकी बेटी नोहेली अलेक्जैंड्रियां मार्टिनेज बेहोश है. फॉक्स 5 की एक रिपोर्ट के अनुसार-आइरिस ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी नहाने बाथरूम गई थी और करीब 15 मिनट बाद उसने उसे बाथटब में औंधे पड़े देखा. उसने पुलिस को सूचना देने में एक घंटा लगाया था.
नन्ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे चिल्ड्रेन नेशनल मेडिकल सेंटर भेज दिया गया. वहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आइरिस ने माना कि उसने गुस्से में बेटी में पेट में मारा था क्योंकि वह ब्रश नही कर रही थी.
Advertisement