यह मोबाइल एप्प आपके द्वारा फोटो भेजे जाते समय आपके कोआर्डिनेट्स जीपीएस तकनीक से रिसीव करके आपकी लोकेशन का पता लगा लेगा ताकि वहां से कूड़ा उठवाना आसान हो सके। इस कूड़े को उठाने की जिम्मेदारी म्युनिसिपल कारपोरेशन की होगी और मलबा दिल्ली सरकार द्वारा अपने पवद डिपार्टमेंट द्वारा उठवाया जायेगा।
Advertisement
दिल्ली की आप सरकार की इस पहल को नागरिकों द्वारा सराहा गया है।