‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ जीतने वाले रवि उस वक्त मात्र 14 साल के थे और वो 10वीं कक्षा में पढ़ते थे. इस शो को जीतने के बाद भी उनका जूनून कम नहीं हुआ और अपनी मेहनत और लगन की बदौलत आज रवि एक IPS अफसर हैं!
3. राहत तस्लीम
मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली राहत एक ऐसे तबके से थीं जहाँ लड़कियों को पढ़ने की आज़ादी नहीं थी. इनकी शादी तक हो गई थी जब ये मेडिकल की तैयारी कर रही थीं परन्तु कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से इन्होने अपनी तकदीर लिखी और 1 करोड़ रूपए जीते! इन पैसों से उन्होंने खुद के लिए आज़ादी खरीदी और आज ये एक शोरूम चला रही हैं !
4. सुशील कुमार
बिहार के एक छोटे से शहर में मनरेगा में 6000 रूपए प्रति माह की मौकरी पर काम करने वाले सुशील कुमार ने KBC के पांचवे सीजन में जब 5 करोड़ की बड़ी रकम जीती तब इंटरनेट से ले कर मीडिया तक इनके ही चर्चे थे! इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद इनका सपना सबकुछ ठीक कर के UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने का था परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील ने अपने पैसों को गलत जगह खर्च किया और आज फ़िर वो पाई-पाई के लिए मोहताज हैं.
5. सनमीत कौर
सनमीत की कहानी थोड़ी सी फ़िल्मी है. फ़ैशन डिज़ाईनिंग का कोर्स करने के बाद भी उनके ससुराल वालों ने उन्हें काम करने नहीं दिया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना टिफ़िन का बिज़नेस खोला. एक भयानक हादसे के कारण उनका ये प्लान चौपट हो गया. इसके बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और ये ज्ञान उन्हें इस शो के 6ठें सीजन तक ले आया. सनमीत ने 6ठें सीजन में 5 करोड़ की रकम जीती. इस पैसे से उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिल कर फ़ैशन डिज़ाईनिग हाऊस खोला. लेकिन अब सनमीत इसका हिस्सा नहीं हैं!
6. ताज मोहम्मद रंगरेज़
ताज मोहम्मद 7वें सीजन में 1 करोड़ की रकम जीतने वाले पहले प्रतियोगी थे. पेशे से टीचर ताज ने इस पैसे को जीतने बाद कहा था कि वो इस रकम के अपने लिए घर खरीदेंगे और अपनी बेटी की आँखों का इलाज़ करेंगे! इस रकम को जीतने के बाद भी वो टीचर बने रहे, और आज वो एक सफ़ल इंसान के तौर पर जाने जाते हैं.
7. अचीन निरूला और सार्थक निरूला
कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में ये अब तक जीती गई सबसे बड़ी रकम है. दिल्ली के इन दोंनो भाईयों ने जैसे ही 7 करोड़ रुपये जीते उनके लिए शादी के प्रस्ताव आने लगे. खैर दोनों भाईयों ने इस पैसे को बड़ी सूझबूझ से खर्च किया. उन्होंने अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाया और खुद के लिए बिज़नेस शुरू किया! आज दोनों सफल माने जाते हैं