CashKaro एक affiliated marketing का app है । वैसे यह एक cashback site है । इसे Ratan Tata Group से funding की जाती है । अगर आप online shopping में best shopping deals के बारे में जानना चाहते हैं और अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो आपको इसे जरूर try करना चाहिए । आप इसकी website से shopping करके कमाई भी कर सकते हैं । इसके through जो भी product खरीदा जाता है उस product की value का कुछ का commission हमें मिलता है । इसे हम अपने bank account में बहुत आराम से withdraw कर सकते हैं । इस तरह हम
आपको कई ऐसी shopping sites के बारे में पता होगा जहाँ से shopping करके आपको discount और तरह-तरह के offer मिलते हैं । लेकिन, यदि हम अपनी मेहनत की कमाई से shopping करके कुछ अच्छी deals पा सकें और पैसे बचाने के साथ-साथ पैसे कमा भी सकें तो इसके लिए हमारे पास यह account जरूर होना चाहिए । इससे आप जो भी पैसे बचायेंगे या कमाएंगे उन्हें आगे सामान खरीदने में use कर सकते हैं ।
CashKaro एक online service है जो अपने ग्राहकों को इनकी website से सामान खरीदने पर पैसे देती है । आपको CashKaro App open करना है । अब किसी भी product को select करके उसे खरीदना है । जब भी आप कुछ खरीदेंगे तो आपको उसका commission मिल जायेगा ।
अब सवाल उठता है कि आखिर यह संभव कैसे हो पाता है ? आखिर कैसे CashKaro अपनी जेब से खरीदे गए सामान का commission अपने ग्राहकों को देता है ? दरअसल, CashKaro affiliate network का इस्तेमाल करता है जिसमें इसे सामान खरीदने पर cashback मिलता है । इस affiliate network में बहुत अच्छे brands और online stores हैं जो अच्छे discount, offer और cashback की सुविधा देते हैं और आपको फायदा होता है ।
जिस तरह CashKaro से online shopping करने पर हमें commission मिलता है उसी तरह products बिकने पर उनका कुछ percent commission CashKaro को भी मिलता है । इस तरह यहाँ से shopping करके सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं बल्कि CashKaro को भी cashback का लाभ मिलता है ।
CashKaro में cashback और best deals के अलावा भी कई features हैं जो इसे अन्य online shopping website से अलग बनाती हैं । तो चलिए, अब उन features के बारे में जान लेते हैं ।
• CashKaro ऐसी online shopping site है जहाँ आपको कहीं discount मिले ना मिले पर यहाँ जरूर मिलता है ।
• CashKaro पर आप किसी भी समय shopping करके पैसे कमा सकते हैं । यहाँ कोई festive season या अन्य प्रकार के मौकों का इंतज़ार नहीं करना पड़ता ।
• CashKaro में shopping करने से पहले आप brands के collection को देख कर आराम से select कर सकते हैं ।
• छोटा सा सामन खरीदने पर भी आपको cashback जरूर मिलता है । इसके लिए आपको कोई बड़ा सामान खरीदने की जरुरत नहीं है ।
• CashKaro लगभग 1700 websites से linked है जिसके कारण ग्राहक आराम से सामान select कर सकते हैं और उन्हें यहाँ best deal और quality product मिलते हैं ।
• आप CashKaro को bank transfer से payment कर सकते हैं ।
• Online shopping sites जैसे flipcart और amazon के gift voucher को भी इसकी discount deals के साथ use करके ज्यादा फायदा उठा सकते हैं । इससे आपको ज्यादा discount और cashback मिल जाता है ।
• आपको discount या offers के लिए internet पर ज्यादा search करने की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि यहाँ पर आपको best deal मिलती है ।
• इसमें आप product खरीदने से पहले अन्य brands के साथ compare कर सकते हैं जिससे आपको best deal मिलती है ।
• Cashback को अपने account में transfer करके पैसे ले सकते हैं ।
CashKaro से shopping करने के बहुत benefits हैं जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है ।
• CashKaro से shopping करने में आप discount और best deals पाने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं जो इसका बहुत बड़ा benefit है।
• CashKaro में account बनाने के लिए आपको किसी प्रकार का registration कराने की या fee भरने की जरुरत नहीं होती । यह बिलकुल free है ।
• किसी एक website ही नहीं बल्कि इसमें बहुत सारी ऐसी websites हैं जहाँ सा shopping करने पर आपको commission मिलता है ।
• CashKaro से मिलने वाला cashback सही में real cash होता है जिसे आप को आराम से अपने bank account में transfer कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपना bank account इस site से link करना होगा ।
• CashKaro से cashback आसानी से withdraw किया जा सकता है ।
• Cashback को amazon के voucher में आराम से convert कर सकते हैं ।
• यह website एक genuin website है । इसमें account बनाते हुए आपको अपनी personal details भी भरने की जरुरत नहीं पड़ती जिससे आपको किसी प्रकार के fraud का डर हो ।
• यहाँ आपको लगभग सभी बड़ी brands के products offer price पर मिल जाते हैं ।
• CashKaro एक बहुत ही reliable site है जहाँ से shopping करके आप पैसे बचा और कमा सकते हैं ।
• CashKaro से मिले cashback को सिर्फ यहीं नहीं बल्कि अन्य sites पर भी redeem कर सकते हैं ।
इतने अच्छे features और benefits के बाद आप इसे इस्तमाल जरूर करना चाहेंगे और इसे इस्तमाल करना बहुत ही आसान है ।
• सबसे पहले आपको CashKaro app open करना होगा जो कि बिलकुल free है ।
• इसे इस्तमाल करने से पहले अब आपको इसमें sign up पर click करना होगा ।
• अब आपसे permission के लिए पूछेगा तो उसे allow करना होगा ।
• अब अपना नाम, email password और mobile number enter करना है ।
• इसके बाद get OTP पर click करें ।
• जैसे ही आपका OTP verify होगा वैसे ही CashKaro में आपका account बन जाएगा ।
• इसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके सारे features use कर सकते हैं ।
आशा है अब अगली online shopping आप CashKaro के through ही करेंगे और best deals और offers के साथ shopping के अलावा आप cashback भी कमाएंगे ।