फिल्मों में रोल पाना कट्टप्पा के लिए भी इतना आसान न था, किसी फिल्म में मेन रोल मिलने से पहले 7 सालों तक उन्हें सिर्फ साइड रोल ही करने को मिले,
रंगराज सुब्बैयह यानि कट्टप्पा को आपने पहले भी देखा है, अगर याद नहीं तो फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को याद कीजिये. जिसमें दीपिका पादुकोण के पिता का रोल रंगराज ने ही किया था.
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि रंगराज एक नास्तिक जीवन जीते हैं. परन्तु किसी धर्म की बुराई करना उन्हें पसंद नहीं.
Advertisement
सत्यराज अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हैं और अमिताभ जैसे कुछ बड़े और यादगार फिल्में करना चाहते हैं. शायद बाहुबली फिल्म के साथ उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है.