यदि आप भी अपने खाली समय में पैसे कमाने चाहते हैं तो यह एक अच्छा option है । इसमें आपको किसी के अन्दर काम करने की जरुरत नहीं है । अपनी सुविधा के अनुसार आप समय सेट कर सकते हैं और चयनित किये गए इलाके में delievery का काम करके पैसे कमा सकते हैं । आपके सेट किये गए समय में अमेज़न आपको products की delivery के लिए सूचित करता है । जब आप के product की delivery कर देते हैं, उसके बाद ही आपको दूसरा product deliver करने के लिए दिया जाता है ।
अमेज़न फ्लेक्स में आप कोई भी सामन deliver कर सकते हैं । क्या सामान deliver करना है यह आप select कर सकते हैं । छोटे-छोटे सामान से लेकर बड़े-बड़े सामान जैसे रेफ्रीजिरेटर, telivision आदि भी आप deliver कर सकते हैं । यह डिलीवरी घर अथवा संस्थानों में कहीं भी हो सकती है । यह डिलीवरी का काम भी आप अपने चुने हुए समय पर कर सकते हैं । आप चाहें तो यह काम part time या full time भी delivery कर सकते हैं । डिलीवरी करने वाले को अमेज़न के वेयरहाउस से पैकेज उठा कर ग्राहक तक पहुँचाना होता है । अमेज़न सेंटर से 10-15 किलोमीटर के अन्दर आपको सामान डिलीवर करना होता है
अमेज़न फ्लेक्स की शुरुआत सब पहले सन 2015 में अमेरिका में हुई थी । अमेज़न फ्लेक्स की मदद से वहाँ के पढ़ने वाले बच्चे और बेरोजगार युवा अच्छे पैसे कमा रहे हैं ।
अमेज़न फ्लेक्स में आपको अमेज़न warehouse से पैकेज उठा कर deliver करना होता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं । delivery boy / girl को 10 हजार से 15 हजार रूपये हर महीने fixed salary के रूप में मिलते हैं । आपको पेट्रोल का खर्चा खुद उठाना होता है । आपको एक पैकेज को deliver करने के 10 से 15 रूपये मिलते हैं । इस प्रकार यदि कोई delivery boy / girl प्रतिदिन 100 पैकेज भी deliver करता है तो महीने में आराम से 55000 से 60000 रूपये तक कमा सकता है । Delivery boy / girl अपने हफ्ते की कमाई को
Amazon Flex App में Earning Screen पर भी देख सकते हैं । हर बुधवार को signup करने के दौरान कमाए गए पैसे आपके bank account में जमा कर दिए जाते हैं ।
अमेज़न फ्लेक्स के बारे में इतना कुछ जानने के बाद अब अगर आप इसे download करना चाहते हैं तो निचे लिखे गये steps को follow करें ।
1. अपने mobile में Google Chrome open करें ।
2. अब इसमें Amazon Flex लिख कर search करें ।
3. Amazon Flex open करें ।
4. अब एक page खुलेगा । इसमें आपको registration करना है ।
5. Registration के लिए आपको इसमें अपनी basic information भरनी है । जैसे, name, address, city, pin code, mobile number, vehicle आदि की information ।
6. अब आपको get the app पर click करना है ।
7. अब एक message display होगा । इसमें आपको Ok पर click करना है ।
8. इसके बाद आपके mobile में Amazon Flex की apk फाइल download होनी शुरू हो जाएगी ।
आपके phone में Amazon Flex download तो हो गया है पर अब इसे join कैसे करना है ? यह जानने के लिए नीचे दिए गए points को follow करें ।
• यदि पहले से ही आपका कोई Amazon account है तो आप उसे use करके या फिर नया Amazon Flex account बना कर Amazon Flex में signin कर सकते हैं ।
• उसके बाद आपका background चेक करने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे । इन प्रश्नों के आपको सही-सही जवाब देने हैं ।
• इसके बाद आपको उस area को चुनना है जहाँ पर आप delivery और pick up करेंगे ।
• अब आपको Amazon Flex में काम करने के लिए tax और payment की details देनी होती हैं ।
• अब Amazon Flex आपकी background verification के लिए third party background verification agency से किसी को भेजती है जो आपके द्वारा दी गई background details को verify करती है । इस पूरी process में 5 से 10 दिनों का समय लग जाता है ।
• यदि आपकी सारी details सही पाई जाती हैं तो आप Amazon Flex में delivery का काम कर सकते हैं ।
Amazon Flex के तहत delivery का काम करने के लिए कुछ requirements को पूरा करना जरुरी है । तो, चलिए अब इनके बारे में भी जान लेते हैं ।
• Delivery partner बनने के लिए उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
• आपके पास android 6.0 या इससे अधिक वर्ज़न का mobile होना चाहिए और इसमें कम से कम 2 GB RAM होनी चाहिए ।
• Mobile में फ़्लैश के साथ कैमरा, GPS location service और ऐसी SIM होनी चाहिए जिसमे voice call के साथ-साथ डाटा connectivity भी हो ।
• आपके पास PAN card होना चाहिए ।
• एक दुपहिया होना चाहिए जो कानूनी और सुरक्षा मानकों को पूरा करता हो ।
• एक bank account चाहिए जो चाहे बचत या चालू खाता हो ।
Amazon फ्लेक्स ऐसे लोगों को लक्ष्य करके बनाया गया है जो अपने खाली समय का पैसे कमाने के लिए उपयोग करना चाहते हैं । अब वे चाहे students, बेरोजगार या part-time काम करने के इच्छुक हों जो खाली समय में कुछ घंटे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं ।
जी हाँ, अमेज़न फ्लेक्स सभी delivery partners को insurance प्रदान करती है । यदि आप delivery कर रहे हैं या करके वापस लौट रहे हैं और आपके साथ दुर्घटना घट जाए तो आपको insurance मिलता है ।