Advertisement

अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए for class 6,7,8,9,10,11,12

Apni bhool ki Kshama mangte hue pradhanacharya ko Patra विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए 11-12

परीक्षा भवन ,
अ,ब,स
दिनांक: 5-3 2021

Advertisement

प्रधानाचार्य,
सरस्वती विद्या मंदिर
अलीगढ़

विषय- अपनी भूल क्षमा याचना मांगते हुए आवेदन पत्र।
महोदय,

Advertisement

सविनय निवेदन है कि मैं आपसे कल की घटना के लिए क्षमा मांगना चाहता हूं। कल चौथे पीरियड में जब विषय अध्यापक कक्षा में नहीं आए थे तभी कक्षा के 2 छात्र आपस में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कक्षा में अव्यवस्था और अनुशासनहीनता का माहौल बना रहे थे। कक्षा मॉनिटर होने के नाते मैं उन लोगों से शांत और चुप रहने का अनुरोध करता रहा लेकिन दोनों ने मुझे अनसुना कर दिया। उनके इस बर्ताव से कक्षा का अनुशासन भंग हो रहा था। इसके कारण मुझे क्रोध आ गया और मैंने उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया तभी विषय अध्यापक आ गए और कारण जाने बिना ही हम तीनों को बाहर निकाल दिया। हमारी शिकायत भी आप से कर दी।

मैं अपने इस व्यवहार के लिए अत्यंत शर्मिंदा हूं और आपसे इस गलती के लिए क्षमा याचना मांगता हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि आगामी भविष्य में ऐसी घटना नहीं दुहराई जाएगी। कृपया मुझे क्षमा करें, आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रामवीर सिंह
कक्षा- ग्यारहवीं

अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए 9-10

परीक्षा भवन,
दादरी
दिनांक: 3-3-2021

प्रधानाचार्य,
नवोदय विद्यालय

Advertisement

विषय- अपनी भूल की क्षमा याचना मांगते हुए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन के साथ मैं आपसे अपनी एक भूल की क्षमा मांगना चाहता हूं। पिछले छमाही परीक्षा में मेरे अच्छे नंबर आए थे और इसके लिए मुझे पारितोषिक भी मिला था। पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि वास्तव में मैं उस पुरस्कार का अधिकारी नहीं हूं। मैं स्वीकार करता हूं कि परीक्षा के दौरान मैंने कक्ष निरीक्षक की आंखों से बचकर नकल की परंतु बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे उन छात्रों के प्रति विश्वासघात होगा जिन्होंने मेहनत करके परीक्षा पास की है।

अपनी इस गलती के लिए मैं आपसे क्षमा याचना करता हूं और यह वचन देता हूं कि आगामी सभी परीक्षाओं में मैं अपने मेहनत के बल पर सफलता हासिल करूंगा। आशा है आप मेरी इस गलती को अवश्य क्षमा कर देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
पवन

अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए 6,7,8

परीक्षा भवन,
अलीगढ़
दिनांक- 1-3-2021

Advertisement

प्रधानाचार्य ,
सीनियर सेकेंडरी स्कूल
तालानगरी,
अलीगढ़

विषय -अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन के साथ मैं आपसे अपनी एक भूल की क्षमा मांगना चाहता हूं।

सोमवार को हिंदी के पीरियड में मैंने विषय अध्यापिका श्रीमती नीतू बासनी के साथ अनावश्यक बहस करके उनसे अभद्रता की। बाद में मुझे यह एहसास हुआ कि मुझसे गलती हो गई और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं।

मैं यह महसूस करता हूं कि कक्षा अध्यापिका के साथ मेरा यह व्यवहार अशिष्ट था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं दिल से उनका सम्मान करता हूं और अपनी भूल के लिए उनके साथ-साथ आपसे भी क्षमा याचना करता हूं। भविष्य में कभी ऐसा नहीं करने का वादा भी करता हूं। आशा है आप मेरी इस भूल को मेरी पहली और आखरी भूल समझ कर क्षमा कर देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा आठवीं ‘स’

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि अपनी भूल की क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को पत्र विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं।

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

Hindi Patra Lekhan Topics

Advertisement

Leave a Reply