Advertisement

अपनी मनोकामना पूरी होते देखना चाहते हैं तो पूजा के समय पहने इन रंगों के कपड़े

Apni Manokamna Puri Hote Dekhna Chahte Hain To Puja Ke Samay Pehne Rangon Ke Kapde

नवरात्रि, देवी आदि शक्ति को समर्पित हैं, उन्हें लाल रंग की चुनरी ओढ़ाई जाती है और उनका श्रृंगार किया जाता है।

आपको ये बात सुनकर भी हैरानी होगी कि लाल के अलावा भी मां को विभिन्न रंग पसंद हैं। उन रंगों को पहन कर अगर उनकी पूजा की जाए तो वे बहुत प्रसन्न होती हैं।

Advertisement

जानिए नवरात्रि के कौन से दिन आपको कौन से रंग के वस्त्र धारण करने चाहिएApni Manokamna Puri Hote Dekhna Chahte Hain To Puja Ke Samay Pehne Rangon Ke Kapde

देवी दुर्गा के नौ रूप होते हैं. दुर्गाजी पहले स्वरूप में ‘शैलपुत्री’ के नाम से जानी जाती हैं. इनके कपड़ों का रंग लाल होता है. ऐसे में आप भी लाल रंग पहन सकते हैं.

Advertisement

नवरात्र पर्व के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन रॉयल ब्लू रंग का खास महत्व है.

माँ दुर्गाजी की तीसरी शक्ति का नाम चंद्रघंटा है. नवरात्रि उपासना में तीसरे दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है. देवी चंद्रघंटा की पूजा के दौरान पीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है.

नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्माण्डा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है. इस दिन हरे रंग का बहुत महत्व है.

नवरात्रि का पांचवा दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन होता है. इस दिन ग्रे रंग पहनना शुभ माना जाता है.

माँ दुर्गा के छठे स्वरूप का नाम कात्यायनी है. इस दिन लोगों को ऑरेंज रंग के कपड़े पहनने चाहिए

Advertisement

माँ दुर्गाजी की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं. इस दिन सफेद रंग कि कपड़े पहनने चाहिए.

माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है. दुर्गा मां की आठवें दिन की पूजा गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए.

माँ दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं. इनकी पूजा स्काई ब्लू़ रंग के कपड़े पहनकर करना शुभ माना जाता है.

 

Advertisement