बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने स्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों के हुए घटनाक्रम पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी ली है. चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओएन सिंह ने मंगलवार रात करीब बारह बजे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलपति ने उनका स्तीफा मंजूर कर लिया है.
इससे पहले छेड़छाड़ का विरोध कर रही महिला छात्रों पर लाठीचार्ज होने की वजह से BHU का माहौल गर्म हो गया था, देश के अन्य संस्थानों ने इसका विरोध किया था.
अगली गाज वार्डन पर
माना जा रहा है कि अब अगली गाज गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन पर गिरेगी, जिसने पीड़ित छात्रा को कहा था कि देर तक हॉस्टल से बाहर रहने पर ऐसे ही छेड़छाड़ होगी। पीड़िता की मदद नहीं करने वाले सुरक्षा गार्ड को हटाने का फैसला पहले ही किया जा चुका है।
मांगी जाएंगी छात्रों की मांगे
दिल्ली में मंगलवार को बीएचयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई जिसमे यह तय किया गया है कि हॉस्टल में CCTV कैमरे लगेंगे तथा महिला गार्डों की तैनाती भी की जाएगी.
इसके साथ साथ छात्रों तथा अभिभावकों के सुझावों को अमल में लाया जाएगा.