हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे अमीर पार्टी बन चुकी है. 70 साल से अधिक पुरानी कांग्रेस को पछाड़ते हुए भाजपा ने संपत्ति के मामले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.
भाजपा ने 2015-16 में कुल 894 करोड़ रुपये की संपत्तियां घोषित की हैं. राजनीतिक पार्टियों पर नज़र रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने बताया. पार्टी द्वारा जारी किये गए दस्तावेजों के मुताबिक कांग्रेस ने इसी अवधि में कुल 759 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वहीँ भाजपा 894 करोड़ के साथ प्रथम पायदान पर है.
भाजपा के पास 2004-5 में 122 करोड़ की संपत्ति थी जो पिछले दस सालों में बढ़ कर 894 करोड़ हो गयी.
बात कैश रिज़र्व की करें तो भी भाजपा के साथ इस समय सबसे रिज़र्व फण्ड है. भाजपा के पास सर्वाधिक 869 करोड़ का रिजर्व फण्ड है वहीँ बहुजन समाजवादी पार्टी 557 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर है.
700% का विकास
पिछले 11 सालों में भाजपा की संपत्ति 700% बढ़ी है. वहीँ कांग्रेस की संपत्ति में 169% का इजाफा हुआ है.
बीजेपी की कुल संपत्ति 2012-13 में 464 करोड़ रुपये से बढ़कर अगले साल 781 करोड़ रुपये हो गई, उसके बाद 2015-16 में 894 करोड़ रुपये आये।