केरल के एक RSS कार्यकर्त्ता का घर ब्लास्ट में तबाह हो गया. पुलिस का कहना है कि देसी बम बनाते समय यह ब्लास्ट हुआ है जिससे घर का एक हिस्सा तबाह हो गया है. घटना कुन्नूर जिले के कूथुपरम्बा इलाके में हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से आधा किलोग्राम गन पाउडर बरामद हुआ है. हालाँकि पुलिस का कहना है कि RSS कार्यकर्ता वालायांगादन रघु और उनके बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
हालाँकि अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि ब्लास्ट में किसी कोई नुक्सान पहुंचा है या नहीं. यह ब्लास्ट घर के पिछले हिस्से में एक कमरे में हुआ.
पुलिस यह मान कर चल रही है कि ब्लास्ट बम बनाते समय हुआ है हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है, अधिक जानकारी का इंतज़ार है.
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
बम बनाते समय हुए ब्लास्ट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कोत्तायाम्पोयिल में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत बम बनाते समय हुए धमाके से हो गयी थी.