Advertisement

चाँद ख़ुदकुशी करने निकला है

आज मैं कोई कविता नहीं लिखूंगा
कोई कहानी नहीं सुनाऊंगा
बस बैठ कर
इन्तेजार करुंगा

चाँद खुदकुशी

Advertisement

तुम्हें पता ना हो
शायद
कि सायों की भी रूह होती है
जो धूप में पिघल जाती है
और अंधेरों से डरती है
जब साये लंबे होते हैं
तो वो अक्सर बातें करती हैं
मैं आज डूबते सूरज की रोशनी से
एक रूह को बाँध लूँगा
मुझे देखना है
कि अंधेरे में
क्या साये भी किरदार बदलते हैं?

आज मैं कोई कविता नहीं लिखूंगा
कोई कहानी नहीं सुनाऊंगा
बस बैठ कर
इन्तेजार करूंगा

Advertisement

मुझे सितारों से कोई गिला नहीं
राहू से मेरी दोस्ती है
अकसर वो किस्मत की तंग गली में
मुझे मिल ही जाता है
कई बार साथ बैठ कर हमने
सिगरेट सुलगाई है
और रातें शाद की हैं
जब वो नाचता है तो गजब की ताल होती है
आज मुझे उसके घुँघरूओं का हिसाब करना है
वो कहता है
जब ये आवाज करते हैं
तो मैं सो नहीं सकता

आज मैं कोई कविता नहीं लिखूंगा
कोई कहानी नहीं सुनाऊँगा
बस बैठ कर
इन्तेजार करूंगा

कहते हैं आज रात भारी है
चाँद ख़ुदकुशी करने निकला है
वो मायूस है कि उसके चेहरे के दागों ने
आईने को भी बदशकल बना डाला
मैं उस से बात करूंगा
शायद वो ये समझ पाए
कि आईने बाजारों में बिकते हैं
कीमत अदा जो करे
उनका वही हबीब है

आज मैं कोई कविता नहीं लिखूंगा
कोई कहानी नहीं सुनाऊँगा
बस
इन्तेजार
करूंगा

~ स्कंद नयाल खान

Advertisement
Advertisement