खबरों पर ध्यान दें तो पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार चीन ने सिक्किम में भारतीय सैनिकों के एक पोस्ट पर राकेट से हमला किया है जिसमे 158 भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी है. यह खबर ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही है परन्तु सच्चाई क्या है यह जाने बिना इस खबर को शेयर करना गलत हो सकता है. भारतीय अधिकारियों ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि ऐसी कोई खबर नहीं है और चीन के आक्रमण की खबर बिलकुल झूठ है.
पाकिस्तानी चैनल की करतूत
दरअसल इस पूरी बकवास की शुरुआत पाकिस्तान के एक चैनल ने की जब दुनिया न्यूज़ नाम के इस चैनल ने वीडियो के माध्यम से यह खबर दी कि चीन ने भारत पर आक्रमण कर दिया है. इतना ही नहीं बल्कि राकेट से हुए हमलों में 158 भारतीय जवान शहीद भी हो गए हैं.
#DunyaVideos: Clashes between #India and #China in Sikkim, 158 Indian soldiers died after the attack,#DunyaUpdates pic.twitter.com/jO46tEoyzc
— Dunya News (@DunyaNews) July 17, 2017
पाकिस्तान के डिफेंस एनालिस्ट फहद मल्लिक ने अपने ट्विटर हैंडल से इस खबर को और हवा दे दी. उन्होंने बिना किसी वेरिफिकेशन के इस खबर को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया.
बस फिर क्या था, खबर आग की तरह फ़ैल गयी. लोगों को जबतक गलती का एहसास हुआ तबतक खबर इंटरनेट पर वायरल हो गयी थी.
हालाँकि चीन या भारत के किसी आधिकारिक मीडिया एजेंसी ने न तो इस खबर की पुष्टि की है और न ही इस पर अबतक कोई बयान आया है.