इंसानों की तरह दिखने वाला ये जड़ फ्लीसफ्लावर नाम के पौधे का हैं. इन जड़ों का इस्तेमाल औषधि बनाने के लिए किया जाता है. औशधीय गुण होने के कारण इस पौधे की दुनिया भर में भी खूब डिमांड है.
स्थानीय लोगों के अनुसार इससे बनने वाली औषधी किडनी से जुड़ी बीमारियों के लिए काफी लाभप्रद होती हैं. इसके अलावा कमजोर हड्डीयों एवं झाड़ते बालों की रोकथाम के लिए भी ये बेहद उपयोगी है.
इतनी लोकप्रियता के बावजूद जड़ों की ये खास तरह की आकृति अब तक हर किसी के समझ के परेह है.