दिल्ली (15 Jan)- दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद फिर गहरा गया है! इस बार मुद्दा है CNG घोटाले की जांच. जिसमें LG ने सहयोग करने से साफ़ इंकार कर दिया है ! जस्टिस SN अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी इस जांच समिति का कार्य CNG घोटाले की जांच करना है जिसमें कथित रूप से शीला दीक्षित और तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग फंस सकते हैं!

कुछ दिनों पहले ही जस्टिस अग्रवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह एसीबी चीफ एमएस मीणा को सीएनजी घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज जांच टीम को सौंपने का निर्देश दें.
पत्र के जवाब में एलजी ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के उस आदेश को मानने के लिए बाध्य हैं जिसमें कहा गया है कि यह इंक्वायरी बिना वजह है और इसका कोई तुक नहीं है.