Advertisement

डाकघर के डाकपाल महोदय को पते में हुए परिवर्तन की सूचना देते हुए पत्र लिखिए

Daak ghar ke daakpal mahoday ko pate mein hue parivartan ki soochna dete hu patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

डाकघर के डाकपाल महोदय को पते में हुए परिवर्तन की सूचना देते हुए पत्र लिखिए।

फ्लैट न. 807
वसुंधरा अपार्टमेंट
नॉयडा,

Advertisement

दिनांक – 24.7 22
प्रति,
डाकपाल
प्रधान डाकघर
नॉयडा,

विषय – पते में परिवर्तन की सूचना देने हेतु पत्र ।

Advertisement

मान्यवर,
सविनय निवेदन के साथ इस पत्र के माध्यम से मैं आपको अत्यंत आवश्यक सूचना देना चाहता हूँ । मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि पत्र वितरण का मेरापूर्व पता अब परिवर्तित हो चुका है। इसका कारण है कि पहले मैं जिस संस्थान में कार्यरत था उस संस्थान को एक अपरिहार्य कारण सेमुझे छोड़ना पड़ा। अब मेरा कार्यालय जिस क्षेत्र में है उस पते पर डाक से आनेवाले पत्र, पार्सल इत्यादि मुझे नहीं प्राप्त हो रहे है। इस के कारण मुझे अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरा नवीन पता है — सिक्तरा टावर , एल आईसी , गांधी मार्ग नॉयडा।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र के डाकिए को यह निर्देश दें कि मेरा पता अर्थात मिस्टर गोपाल शर्मा का पता परिवर्तित हो गया है और नवीन पता गांधीपार्क स्थित सिक्तरा टावर है। अब वह मेरे पत्र ,पार्सल तथा डाक के माध्यम से आनेवाली प्रत्येक सूचनाओं को उक्त पते पर प्रेषित करें।

आपके द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका कृतार्थ रहूँगा।
हार्दिक आभार सहित

प्रार्थी
गोपाल शर्मा

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

Advertisement

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि डाकघर के डाकपाल महोदय को पते में हुए परिवर्तन की सूचना देते हुए पत्र लिखिए  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

FAQs

वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भारत में क्या प्रयास किए गए हैं?
भारत में वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम’, ‘वन संरक्षण अधिनियम’, ‘राष्ट्रीय वन्य जीव कार्य योजना’, ‘टाइगर परियोजना’, ‘राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य’, ‘जैव-क्षेत्रीय रिजर्व कार्यक्रम’ आदि चल रहे हैं। इन योजनाओं के कारण कुछ प्रजातियों को विलुप्त होने से बचाया गया है।
Advertisement

Leave a Reply