नयी दिल्ली : शिक्षा और स्वास्थ्य पर जम कर खर्च करने वाली दिल्ली सरकार के लिए CBSE के नतीजे सुखदायी रहे. जिसमे दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया.
सरकारी स्कूलों में उतीर्ण प्रतिशत 88.98 प्रतिशत रहा, जबकि निजी स्कूलों में 86.7 प्रतिशत रहा। राष्ट्रीय राजधानी में लड़कियों ने 91.71 प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों की सफलता दर दिल्ली में 82.51 प्रतिशत रही।
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ” दिल्ली की सरकारी स्कूलों के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से काफी खुश हूँ.”
उन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक लाने वाली ऑल इंडिया टॉपर सुकृति गुप्ता को भी बधाई दी।
Am so happy that delhi govt school students have done so well. https://t.co/1JBH2Q0rNR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2016
उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने ने दिल्ली की शिक्षा टीम को भी बधाई दी.
मालूम हो की आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य को प्रमुख एजेंडा बनाया है. सरकारी स्कूलों में एडमिशन बढ़ाने के लिए सरकार सभी उपाए कर रही है. दिल्ली के कुल बजट का २४ प्रतिशत सिर्फ शिक्षा के लिए आवंटित है जो की देश में किसी भी राज्य के लिए सर्वाधिक है.