Advertisement
पठानकोट हमले के मुख्य आरोपी और पाकिस्तानी आतंकी मसूह अजहर को संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल टेररिस्ट्स की लिस्ट में शामिल कराने के लिए अमेरिका ने पहल की है.
अमेरिका ने मंगलवार को यूएन में यह प्रस्ताव रखा है कि आतंकी मसूह अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट्स की लिस्ट में शामिल कर देना चाहिए. लेकिन एकबार फिर चीन ने इस बात का पुरजोर विरोध किया है.
गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर को भी चीन ने अजहर को आतंकवादी घोषित कराने के भारत के प्रस्ताव पर भी अड़ंगा लगा दिया था, जिसके बाद नई दिल्ली ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण झटका करार दिया था और कहा था कि यह एक ऐसा कदम है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे रवैये को दिखाता है. भारत का प्रस्ताव फरवरी 2016 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति को सौंपा गया था.
Advertisement