गोरखपुर त्रासदी में जी जान से बच्चों की जान बचाने वाले डॉक्टर कफील खान पर योगी सरकार की गाज गिरी है. खबरों के मुताबिक़ कफील खान बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक्स विभाग के नोडल अफसर पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह डॉ महेश शर्मा को पीडियाट्रिक्स विभाग का नया नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर कफील खान ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाने के बाद अपनी तरफ से ऑक्सीजन के सिलेंडरों की व्यवस्था कराई थी और खुद ही रात भर बच्चों की देख भाल में लगे रहे थे. इसके लिए मीडिया और साथी डॉक्टर्स ने भी उनकी काफी प्रशंसा की थी.
आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला
माना जा रहा है कि डॉक्टर कफील पर कार्यवाही उनके प्राइवेट प्रैक्टिस की वजह से हुई है. सूत्रों के अनुसार योगी सरकार ने डॉक्टर कफील के प्राइवेट प्रैक्टिस को इस त्रासदी में एक प्रमुख कारण माना है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है की इंसेफेलाइटिस से सबसे अधिक मौतें डॉक्टर कफील के वार्ड से ही हुई हैं.