बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव रिपब्लिक टीवी के एक पत्रकार पर बुरी तरह भड़क गए. यह वाकया दिल्ली में हुआ जब लालू यादव पत्रकारों के सामने आये तब रिपब्लिक टीवी के एक पत्रकार ने लालू यादव से बेनामी संपत्ति से जुड़े सवाल किये जिसपर लालू ने जवाब दिया कि आपके सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है.
रिपोर्टर ने पुछा हिरदय लाल चौधरी से आपका क्या संपर्क है, तो लालू ने अपने ही अंदाज में कहा कि आप आराम करिए, इसके जवाब में रिपोर्टर ने कहा कि आराम करने की हमारी नौकरी नहीं है, हमारी नौकरी सवाल पूछने की है और हम सवाल करेंगे। इस पर लालू यादव ने कहा कि आपके सवाल का कोई जवाब हमारे पास नहीं है।
तब पत्रकार ने कहा कि आप घोटाला पर घोटाला करेंगे और हम सवाल नहीं करेंगे। तब लालू यादव ने कहा कि घोटालाबाज तुमलोग हो, मोदी का सुपारी लिये हुए हो तुमलोग।
Arnab:This shows abusive @laluprasadrjd admit links with a mafia don. Proud of @AdityaRajKaul who shows him his place #NetasMindyourLanguage pic.twitter.com/hfz3ttebli
— Republic (@republic) June 14, 2017