– मल्लिका कहती हैं कि वह सिंगल हैं, मगर ऐसा बताया जाता है कि उनकी शादी साल 2000 में पायलट करण सिंह गिल से हो चुकी है। यह शादी तकरीबन एक साल तक चली।
मल्लिका फिल्मों में काम करने के लिए हरियाणा छोड़कर मुंबई में बस गईं थीं। कहा तो यह भी जाता है कि मल्लिका का एक बेटा भी है, मगर सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता।
एयरहोस्टेस भी रह चुकी हैं मल्लिका
मल्लिका शेरावत फिल्मों में आने से पहले JET Airways एयर हॉस्टेस रह चुकी हैं, जबकि मल्लिका कहती हैं कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कहीं काम नहीं किया।
गौरतलब है कि मल्लिका ने बॉलीवुड में डेब्यू करीना कपूर और तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में छोटे से रोल से किया था। इस फिल्म में उन्हें क्रेडिट रीमा लांबा नाम से ही दिया गया था।
लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान मिली 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ से, जिसमें उन्होंने इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे।
बाद में मल्लिका ‘शादी से पहले’ (2006), ‘वेलकम’ (2007), ‘डबल धमाल’ (2011) और ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
खैर मल्लिका के बाद तो फिल्मों में हॉट सीन करने वाली हीरोइनों की बाढ़ सी आ गयी. अब तो हर हीरोइन कैमरे के सामने कपडे उतारने के लिए तैयार रहती है.
Blocked because of Ad Blocker
It seems that you are using some ad blocking software which is preventing the page from fully loading. Please whitelist this website or disable ad blocking software.