पटना: 8000 करोड़ रूपए के बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भर्ती के CA राजेश अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय आज गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली के बिजवासन में बेनामी संपत्ति को ले कर प्रवर्तन निदेशालय(ED) जांच कर रहा है और जांच के घेरे में लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भर्ती का नाम सामने आया है.
Enforcement Directorate arrested Misa Bharti's chartered accountant Rajesh Agarwal in money trail scam. ED to produce him in Delhi Court
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
इससे पहले आयकर विभाग ने लालू यादव के दिल्ली और गुरुग्राम में 22 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे थे. ये सभी छापे बेनामी संपत्ति रखने के आरोप में मारे गए. हालाँकि अबतक इनसे सामने निकल कर कुछ नहीं आया है परन्तु मीसा भर्ती के CA की गिरफ़्तारी ED की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है
आरोप है कि उन्होंने दर्जनों फर्जी कंपनियों के सहारे हज़ारों करोड़ों रूपए का कालाधन सफ़ेद कर लिया है.