पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल के भाजपा ज्वाइन होने के २ घंटे बाद ही पार्टी छोड़ देने के बाद अब भाजपा के साथ एक और शर्मनाक घटना हो गयी है. हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले निखिल सवानी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है.
पाटीदार अनामक आन्दोलन समिति छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए निखिल अब भाजपा छोड़ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा नरेन्द्र पटेल को 1 करोड़ रूपए देने की बात उन्होंने सुनी और उन्हें ख़ुशी है कि नरेन्द्र पटेल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. निखिल के मुताबिक, उनका भाजपा के साथ जाने का फैसला गलत था।
सवानी ने कहा, ‘मैं नरेंद्र पटेल को बधाई देता हूं। वह एक छोटे परिवार से आते हैं, फिर भी उन्होंने एक करोड़ रुपये लेना मंजूर नहीं किया। ‘ सवानी ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी से अप्वॉइंटमेंट लूंगा। उनसे मिलकर अपना नजरिया सामने रखूंगा।’
Heard about Rs 1 crore offer by BJP to Narendra Patel, I'm upset. Leaving BJP today: Nikhil Sawani, Patidar leader who had joined BJP pic.twitter.com/7vzrUwIMoc
— ANI (@ANI) October 23, 2017
सवानी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए रुपयों की पेशकश नहीं की गई थी। उन्होंने कहा, ‘अब मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वे सिर्फ लॉलीपॉप दे रहे हैं, कोई वादा नहीं पूरा कर रहे।’