“स्ट्रीट लाइट की समस्या” विषय पर संपादक को एक पत्र लिखें।
रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक– 9/3/2022
Advertisement
संपादक
अमर उजाला,
रामघाट रोड,
अलीगढ़
विषय– स्ट्रीट लाइट की समस्या हेतु।
Advertisement
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुरेन्द्र नगर का निवासी हूँ। मैं इस इलाके की स्ट्रीट लाइट की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। कई महीनों से इस इलाके की स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है। इसके कारण यहाँ के निवासियों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। लाइट होते हुए भी चारों ओर अंधेरा विराजमान रहता है। आने जाने में दिक्कत हो रही है। नगर निगम के प्रतिनिधि को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं हो सकी।
अतः आप अपने पत्र के माध्यम से हमारी इस समस्या की ओर सबका ध्यान दिलायें। आपकी इस कृपा के लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
एक नागरिक
सुरेन्द्र नगर
Advertisement
Advertisement