अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सनसनीखेज ट्वीट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को EVM के मामले पर आड़े हाथों लिया.
सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अगर प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होता तब रैंसमवेयर हमले से यह जान पाते कि इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों को हैक करना कितना आसान है. साथ ही उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि आज से तीन साल पहले फ़र्ज़ी EVM की मदद से लोकतंत्र कि हत्या की गयी थी.
[irp posts=”10014″ name=”रैंसमवेयर वानाक्राई: भले ही सरकार कुछ भी कहे पर भारत हुआ है भीषण हमले का शिकार”]
If Indian PM was educated, he could have understood from Ramsomware attack that how easy it is to hack millions of electronic equipments.
— Sunita Kejriwal (@SunitaKejriwaI) May 16, 2017
अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी EVM की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. इससे पहले केजरीवाल भी कई बार चुनाव आयोग से EVM की जगह बैलेट पेपर पर चुनाव करने की मांग कर चुके हैं.