पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में हुए निकाय चुनावों के परिणाम ममता बनर्जी की पार्टी तमस के लिए अत्यंत सुखद रहे. पार्टी ने 21 सीटों में से 18 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया. बाकि की 3 सीटों में से 1 कांग्रेस को तथा 1 सी.पी.एम.(I) को मिली हैं. हालाँकि ये तीनो विधायक भी बाद में तृणमूल में शामिल हो गए.
Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल इलाके में 21 में से 18 सीटें मिली हैं।
[irp posts=”10076″ name=”मुश्किल में अर्नब गोस्वामी, चोरी के लिए दर्ज हुआ क्रिमिनल केस”]
[irp posts=”10060″ name=”मोदी सरकार के 3 साल-जनता ने पूछे 10 ऐसे सवाल जिनका जवाब नहीं है सरकार के पास”]
Advertisement
पार्टी ने मृनिक निकाय चुनावों में भी जीत हासिल की है। उसे 9 में से 6 सीट मिली हैं। चुनाव जीतने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताों ने जमकर जश्न मनाया।
Advertisement