3. सीरिया में पिछले पांच साल से सिविल वॉर चल रहा है. यहां विद्रोहियों के साथ-साथ आईएसआईएस के आतंकियों ने तबाही मचा रखी है. इसका असर अब यहां की राजधानी दमिश्क तक पहुंच गया है, जो अब तक सुरक्षित हुआ करती थी.
4. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु अफ्रीका की सबसे हिंसक और सबसे खतरनाक शहर है. 1990 से यहां अस्थिरता का माहौल है. यहां आए दिन आतंकी हमले और हिंसा हो रही है. आतंकी संगठन अल-शबाब ने यहां आतंक मचा रखा है.
5. प्योंगयांग दुनिया के सीक्रेट देश नॉर्थ कोरिया की राजधानी है. यहां विदेशियों के कहीं आने-जाने और बातचीत करने पर भी नजर रखी जाती है. यहां अकेले घूमने से लेकर फोटो खींचने तक किसी भी चीज की आजादी नहीं है. जाने अनजाने में देश के लीडर का अपमान सीधे जेल भी पहुंचा सकता है.