योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तरप्रदेश के अफसरों को अजीबोगरीब आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी मंत्रियों का आदर करना सीखें. सरकार ने एक डायरेक्टिव जारी करते हुए कहा है जब भी कोई नेता या मंत्री अधिकारी से मिलने आये तो अधिकारी उनके सम्मान में खड़े हो जायें. यह पात्र उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने अधिकारीयों को भेजा है.
क्यों मजबूर हुई सरकार?
काफी दिनों से मंत्री इस बात को उठाते रहे हैं कि अधिकारी उनकी इज्जत नहीं करते. इस मुद्दे को राज्य के विधानमंडल में भी उठाया गया है. इससे पहले भी कैबिनेट मिनिस्टर ओम प्रकाश राजभर ने अपने पद से स्तीफा देने की धमकी दे डाली थी जब गाज़ीपुर के DM ने उनकी शिकायत सुनने से मना कर दिया था.
हालाँकि इस नए आदेश के बाद अधिकारीयों का रवैया क्या होता है यह देखने वाली बात होगी. परन्तु आदेश में साफ़ कहा गया है कि प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि अधिकारी सरकारी आयोजनों में बतौर चीफ गेस्ट शामिल नहीं हो सकते.