आप Dailyhunt से इतने रूपये आसानी से कमा सकते हैं कि आपको अपने mobile के recharge के लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी । यह तो आप जानते ही हैं कि आजकल लगभग हर परिवार में computer हो ना हो पर smart phone तो है ही । अब, जब smart phone इतनी जरूरी चीज़ बन गया है और इस पर काम करने के लिए recharge भी कराना पड़ता है, जिसके लिए रुपयों की जरुरत होती है, तो क्यों न इसे free recharge कराने के उपाय ढूंढें जाएँ । तो, इसका एक उपाय है Dailyhunt, जिससे आप 1000 रूपये का mobile recharge करवा सकते हैं ।
तो, चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस Application को use करके अपना mobile recharge करा सकते हैं ।
1. सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर Dailyhunt search करना है ।
2. अब इसे अपने mobile में download कर लीजिये ।
3. Download के बाद जब आप इस application को खोलेंगे तो आपको जो भाषा चाहिए उसे select कर लीजिये । इसके बाद continue button पर tap करिए ।
4. अब इसकी Headlines tab में आपको “Earn Rs. 1000” का पोस्टर दिखाई देगा । अब आप इस पर click कर दीजिये ।
5. अब आपको अपने browser में एक नया link खुला हुआ दिखाई देगा । यहाँ पर आपको referral code डालना होगा । यदि आप referral code नहीं डालते हैं तो आपको 20 रूपये नहीं मिलेंगे ।
6. Referral code डालने के बाद आप whatsapp, facebook, email, twitter या SMS से अपने friends को invite भेज सकते हैं ।
7. जो भी दोस्त आपका referral code use करेगा, उसे भी और आपको भी 20 रूपये प्राप्त होंगे ।
जब आपकी earning 20 रूपये हो जाये तो आप “Redeem Now” button पर click करके recharge कर सकते हैं ।
बस इसी तरह refer करते जाएँ और बड़ी आसानी से अपने mobile को recharge करें ।