ऐतिहासिक स्मारकों की खराब स्थितियों को देखकर राष्ट्रीय दैनिक के संपादक को एक पत्र लिखें।
किशन पुर तिराहा,
रामघाट रोड,
अलीगढ़
दिनांक– 10/3/22
Advertisements
संपादक
राष्ट्रीय दैनिक,
रसल गंज,
अलीगढ़
विषय– ऐतिहासिक स्मारकों के खराब स्थिति के बारे में।
Advertisements
महोदय,
मैं रमेश एक आम नागरिक हूँ और मुझे अपने देश के समस्त वस्तुओं से प्यार है। इस संदर्भ में मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूँ कि इधर कुछ दिनों से मेरे शहर की ऐतिहासिक इमारतें अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं। ये इमारतें मेरी देश की सभ्यता और संस्कृति की पहचान हैं। इनका यूं नष्ट होना या अपनी पहचान खोना देश के हित के लिए ठीक नहीं है।
अतः आपके पत्र के माध्यम से मैं संबंधित विभाग को बताना चाहता हूँ कि वो इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाए जिससे इन ऐतिहासिक इमारतों का पुनरुद्धार हो सके और हमारी संस्कृति बची रहे।
यदि इस दिशा में कोई उचित कार्यवाई होती है तो मैं दैनिक पत्र का अत्यंत आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद
भवदीय
रमेश पोधार
Advertisements